हर मंगलवार बंद रहेगा रिटेल रेडीमेड कपड़ा,सराफा, मोबाईल और हैंडलूम मार्केट

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। बालाघाट जिले में दिनो-दिन बढ़ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर मंगलवार को शहर में रिटेल रेडीमेट कपड़ा एवं हैंडलूम मार्केट सर्वसम्मति से बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया हैं।संघ के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा बंद को सराफा संघ, मोबाइल संघ का समर्थन मिला हैं। उन्होने कहा बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे एवं बाजार में बढ़ती भीड़ के दायरे को कम करने के लिए अलग-अलग संगठनों द्वारा अपने स्तर पर बंद किए जाने का निर्णय लिया जा रहा हैं।
यदि कोई संगठन अन्य दिन प्रतिष्ठान बंद रखने की बात करेगा तो हम समर्थन नहीं करेंगे -अनिल शर्मा
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान बालाघाट रिटेलर कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला सर्व सहमति से लिया गया है जिसका समर्थन सराफा एसोसिएशन मोबाइल एसोसिएशन ने भी किया है अभी युवा व्यापारियों की एक बैठक हुई है जिसमें उन्होंने मंगलवार शाम को एक बैठक का आयोजन कर सप्ताह में किसी एक दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लेने की योजना बनाई है यदि वह मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखेंगे तो ठीक यदि मंगलवार छोड़कर अन्य दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की बात कहेंगे तो हम उनका समर्थन नहीं करेंगे क्योंकि मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय हमने पहले ही ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here