हॉट फोर्स के एएसआई से लेकर प्रधान आरक्षक से आरक्षक तक को मिली प्रमोशन

0

कान्हा राष्ट्रीय पार्क के ग्राम समनापुर के बाघाटोला में पुलिस और नक्सलियों के बीच 17 सितंबर 2020 को हुई मुठभेड़ के दौरान विस्तार प्लाटून 2 का एरिया कमेटी सदस्य बादल जिस पर मध्यप्रदेश में 3 लाख और छत्तीसगढ़ में 5 लाख का इनाम घोषित था उसे जिंदा गिरफ्तार करने वाली हॉक फोर्स की टीम के 15 सदस्यों को मध्यप्रदेश शासन पुलिस मुख्यालय की ओर से आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।

भोपाल से भेजे गए पत्र के अनुसार 22 अक्टूबर 2020 को पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट की ओर से इस घटना में शामिल 15 सदस्य टीम को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिए जाने के लिए पत्र लिखा गया था।

जिसके आधार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा हॉक फोर्स के एएसआई विपिन खलको को एसआई पद पर पदोन्नति मिली है। इसी तरह प्रधान आरक्षक राजेश कोल, महेंद्र सिंह, अखिलेश तोमर, सोन सिंह कुशवाहा का प्रमोशन प्रधान आरक्षक से एएसआई पद के लिए कर दिया गया है।

वही दूसरी ओर आरक्षक राजकुमार कोल, गोविंद सिंह, अनिल सिंह भदोरिया, राहुल सिंह रावत, मोहम्मद इस्लाम आलम, विकास कुमार राजपूत, विवेक तोमर, केशव प्रसाद सरवठे, सुरेश गुर्जर और संजय वरकडे इन सभी को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति मिली है।

आपको बता दें कि जिन 15 सदस्य टीम को पदोन्नति मिली है उनमें हाक फोर्स की 35 वी वाहिनी बटालियन मंडला, 24 वाहिनी बटालियन जावरा रतलाम, 10 वीं वाहिनी बटालियन सागर, 26 वीं बटालियन वाहिनी गुना, छठवी वाहिनी बटालियन जबलपुर, 34 वी वाहिनी बटालियन धार, 25 वीं बटालियन भोपाल के जवान शामिल है।

पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा यह आदेश उस समय किया गया है। जब 2 दिन पहले ही हॉक फोर्स और जिला पुलिस बल की टीम ने किरनापुर तहसील के नक्सल प्रभावित किन्ही से लगे हुए बोरबन के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। जिससे इस टीम में शामिल सभी जवानों का हौसला निश्चित ही बुलंद हुआ होगा और उन्हें भी आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलने की उम्मीद लग गई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here