२६ निर्विरोध, ४८ मतदान व ३ टॉस से निर्वाचित हुए उपसरपंच

0

जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत आने वाली ७७ ग्राम पंचायतों में २६ जुलाई को उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। उपसरपंच पद के निर्वाचन प्रक्रिया में ७७ ग्राम पंचायतों में २६ ग्राम पंचायतों में पंचों की सर्वसम्मति से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए एवं ५१ पंचायतों में निर्वाचन की प्रक्रिया करवाई गई जिसमें ३ पंचायतों में मतदान प्रक्रिया के दौरान बराबर मत प्राप्त करने वाले ग्राम पंचायत गारापुरी, बबरिया व अन्य एक पंचायत के प्रत्याशियों के बीच टॉस कर उपसरपंच बनाया गया। इस तरह जनपद पंचायत लालबर्रा में २६ निर्विरोध, ४८ मतदान से, ३ टॉस कर उपसरपंच निर्वाचित हुए है। ज्ञात हो कि उपसरपंच पद के निर्वाचन की प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर १२ बजे से प्रारंभ हुई जिसमें उपसरपंच पद के प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र जमा किया और एक घंटे का समय दिया गया कि जिसे चुनाव नही लडऩा है वे फार्म उठा सकते है एवं जिन्हे चुनाव नही लडऩा था वे प्रत्याशियों ने अपना फार्म उठा लिये। जिसके बाद शेष प्रत्याशियों के मध्य पीठासीन अधिकारी व सहायक अधिकारी के द्वारा चुनाव संपन्न करवाया गया। इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान २६ पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच भी चुना गया। इस उपसरपंच पद के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुछ पंचायतों में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला तो वहीं कुछ पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से प्रक्रिया संपन्न हुई।
भाजपा-कांग्रेस के बीच उपसरपंचों को लेकर दिखा घमासान
जनपद पंचायत लालबर्रा में ८ जुलाई को तृतीय चरण में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का सारणीकरण गत १४ जुलाई को नगर मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न होने के बाद विजयी सरपंचों को प्रमाण का वितरण किया गया गया था। जिसके बाद से ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के लिये पंचों का अधिक से अधिक समर्थन जुटाने में जहां एक ओर उपसरपंच के प्रत्याशी लगे हुए थे तो दूसरी ओर सरपंच अपने पक्ष का उपसरपंच बनाने मे लगे हुए थे। २६ जुलाई को संपन्न हुए उपसरपंच पद के चुनाव में कुछ पंचायतों में भाजपा व कांग्रेस के बीच उपसरपंचों को लेकर काफी घमासान देखने को मिला। 
निर्वाचन के समय कुछ स्थानों पर हुआ आंशिक विवाद
जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ७७ ग्राम पंचायतों में २६ जुलाई को उपसरपंच पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान कुछ पंचायतों में आंशिक विवाद होने की भी घटनाएं सामने आई है जिसमें ग्राम पंचायत कटंगझरी, डोंकरबंदी व अन्य पंचायत शामिल है जहां पुलिस प्रशासन के द्वारा पहुंचकर हो रहे विवाद को शांत करवाया गया।
इनका कहना है
लालबर्रा विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव तृतीय चरण ८ जुलाई को संपन्न हुए थे जिसके बाद २६ जुलाई को ७७ ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद का चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें २६ ग्राम पंचायतों में निर्विरोध एवं ५१ पंचायत में मतदान किया गया जिसमें ३ पंचायत में सामान मत मिलने पर टॉस कर उपसरपंच पद का निर्धारण किया गया है जिसमें गारापुरी, बबरिया व अन्य एक पंचायत शामिल है साथ ही यह भी बताया कि उपसरपंच पद का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
रामबाबू देवांगन
रिटर्निंग अधिकारी
लालबर्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here