टेलीविजन का रियलिटी शो बिग बाॅस 17 जल्द ही अपना फिनाले लेकर आने वाला है। दर्शकों के धड़कने तेज हो रही हैं, ये जानने के लिए कि इस बार बिग बॉस का विनर कौन होगा। अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी टाॅप 5 में हैं। इस वीकेंड पर इन पांचों में से शो का विनर चुना जाएगा। वहीं, टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने बिग बॉस 17 के विनर को लेकर कुछ हिंट्स दिए हैं। उन्होंने जो हिंट्स दिए हैं, उसमें अंकिता, मुनव्वर नहीं, बल्कि कोई और ही विनर है।
काम्या ने इस कंटेस्टेंट को बताया विनर
काम्या पंजाबी ने इस बार अपने हिसाब से भविष्यवाणी की है। एक्ट्रेस के हिसाब से अंकिता, अभिषेक, मनारा, मुनव्वर नहीं, बल्कि अरुण माशेट्टी विनर बन सकते हैं। काम्या को लगता है कि घरवाले और दर्शक अरुण माशेट्टी को कम आंक रहे हैं। वे बिग बाॅस 17 के डार्क हॉर्स विनर बन सकते हैं। काम्या ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए, अरुण की तुलना बिग बॉस 1 के विनर राहुल रॉय से की है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “ऐसा कैसे है कि कोई भी अरुण माशेट्टी को प्रतिस्पर्धी नहीं मान रहा है। ना घर के अंदर और ना घर के बाहर। वैसे किसको राहुल राॅय याद है।”










































