वारासिवनी क्षेत्रान्र्तगत रामपायली निवासी अंकित राजाराम पालेवार को एमएससी फिजिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है। अंकित ने अपने विश्व विद्यालय सहित जिले का नाम गौरान्विंत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पालेवार एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते है। इनकी माता गृहणी व पिता सहकारी समिती सोसायटी में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। ऐसे में अंकित पालेवार के द्वारा राष्ट्रसंत तुकडे जी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर से एमएससी फिजिक्स की पढ़ाई की जा रही थी। जिन्हे विश्व विद्यालय के ११० वां दीक्षांत समारोह में विश्व विद्यालय के कुलपति के हस्ते डॉ. एस राज गोपालन गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। जो नगर ही नही अपतिु जिले व प्रदेश के लिये गौरव की बात है। अंकित पालेवार की इस सफलता पर डॉ. पप्पू बिसेन, अजय पंचभाये, राजाराम पालेवार, पराग पालेवार, कुॅवर पालेवार, नंदू पालेवार, सुरेन्द्र गौतम, मन्ना नेरके, रामू पालेवार, संजय पालेवार सहित अन्य शुभचिंतको ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हे बधाई प्रेषित की है।