वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में १९ जुलाई को अंडर १४ सब जूनियर अंतर जिला फु टबॉल प्रतियोगिता का फ ाइनल मैच के साथ समापन किया गया। यह मैच भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ,पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल, कटंगी विधायक एवं मध्य प्रदेश फु टबॉल संघ उपाध्यक्ष गौरव सिंह पारधी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें समस्त अतिथियों के द्वारा उपस्थित खिलाडिय़ों का परिचय लिया गया इसके बाद बालाघाट और मंडला के मध्य फ ाइनल मैच खेला गया। जिसमें बालाघाट ने विजय प्राप्त की तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता बालाघाट और उपविजेता मंडला दोनों टीमों को मेडल और ट्रॉफ ी देकर सम्मानित किया गया। वहीं उपस्थित जनों के द्वारा दोनों टीमों के खिलाडिय़ों पर प्रकाश डालते हुए उनकी सराहना की गई। जिले में फ ुटबॉल की बढ़ रही लोकप्रियता पर भी बताया कि किस प्रकार बालाघाट के खिलाड़ी जिले के अलावा मध्य प्रदेश की टीम में भी अपना स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इसी के साथ फुटबॉल में खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
बालाघाट और मंडला के मध्य खेला गया रोमांचक मैच
इस प्रतियोगिता में फ ाइनल मैच बालाघाट एवं मंडला के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों के द्वारा टीम भावना के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया गया। बालाघाट के द्वारा शुरुआती समय में ही मंडला के गोल पोस्ट पर एक गोल दाग दिया गया था इसके बाद यह खेल और मनोरंजन पूर्ण हो गया। जिसमें खेल के अंतिम दौर तक मंडला ने बालाघाट को दूसरा गोल करने नहीं दिया तो वहीं मंडला के द्वारा लगातार गोल करने का प्रयास किया गया जिसके किए गए सभी प्रयास असफल रहे। इस दौरान उपस्थित जनों को एक संघर्षपूर्ण एवं रोमांचित करने वाला खेल देखने को मिला । जहां दोनों ही टीमों के द्वारा डिफेंस और अटैक पोजीशन में कार्यवाही की जाती रही। यह खेल करीब ९० मिनट तक खेला गया जिसमें अंत तक मंडला गोल नहीं कर पाया और बालाघाट अपने शुरुआती समय में किए गए एक गोल के साथ विजेता घोषित हो गया।
म.प्र. फुटबॉल संघ फुटबॉल के खेल को आगे बड़ा रहा है-प्रदीप जायसवाल
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहां की फुटबॉल में अर्जेंटीना पुर्तगाल ब्राजील जैसे कई बड़े.बड़े देश है। उसमें भारत अभी ८० नंबर पर आया है फु टबॉल के क्षेत्र में भारत बहुत पीछे है और देखते हैं कि लगातार भारत आगे बढ़ रहा है। जैसा खेल हमने यहां देखा है तो निश्चित बालाघाट और मध्य प्रदेश फु टबॉल संघ के द्वारा इस फु टबॉल के खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। निश्चित आने वाले समय में इसमें भी अच्छे खिलाड़ी सामने आएंगे वैसे ही जैसे अन्य खेलों में भारत आगे है। फु टबॉल में भी भारत आगे जाएगा और निश्चित इस प्रकार के टूर्नामेंट से लगातार प्रदेश आगे बढ़ता जा रहा है।
जिले का खिलाड़ी निश्चित ही स्टेट और नेशनल खेलने जाएगा-रामकिशोर कावरे
भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि हम २५ मिनट से मैच देख रहे हैं हमारे सातवीं कक्षा के बच्चे जो अंडर १४ है वह इतना अच्छा खेल रहे हैं। उनका पूरा फ ोकस अपने खेल पर है यह हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। बालाघाट जिले का यह एक सौभाग्य मिला है। सभी मिलकर आगामी टूर्नामेंट में सहयोग करेंगे आने वाले समय में हमारे जिले का बेटा स्टेट और नेशनल खेलने निश्चित जाएगा। यह खेल बहुत ज्यादा मेहनत से भरा है जिसको लेकर युवा प्रेरित हो रहे हैं।
बालाघाट टीम में वारासिवनी का भी प्लेयर गोलकीपर के रूप में है-गौरवसिंह पारधी
विधायक गौरव सिंह पारधी ने कहां की जिले में पुन: फ ुटबॉल जागृत हो रहा है बालाघाट टीम में वारासिवनी का भी प्लेयर गोलकीपर के रूप में है। जिले का खेल अच्छे स्तर तक जाएगा हमारा जिला ३ वर्षों से मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में रनरअप बन रहा है पूरा विश्वास है कि विजेता भी बनेगा। फुटबॉल संघ के द्वारा लगातार बड़े.बड़े आयोजन जिले में आ रहे हैं। पूर्व मंत्री श्री जायसवाल से हम यही चर्चा कर रहे थे कि यह मैदान अच्छा बन सकता है। अभी जिले में पीसी राय नेशनल चैंपियनशिप चालू होना है यह एक बड़ा आयोजन जिले को प्राप्त हुआ है।