अंतर्राज्यीय गिरोह के तार खंगालते हुए आंध्रप्रदेश तक पहुंची सिवनी पुलिस, चोरी की तीन कार जब्त

0

अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पता लगाने सिवनी पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों में दबिश दे रही है। जिले में तीन कार वाहनों के साथ पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्याें से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आंध्रप्रदेश के राजेंद्र वरमपुरम जिले के लालाचेरू प्रकाशनगरम व विजयवाड़ा से सिवनी पुलिस अन्य तीन कार वाहनों को जब्त करने के बाद सोमवार को सिवनी लेकर आई है। सिवनी पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का नेटवर्क उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश व अन्य राज्यों तक फैला हुआ है।

सिवनी से चोरी गए वाहन मिले : एएसपी एसके मरावी ने बताया कि एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में जिले से एक विशेष पुलिस टीम को आंध्रप्रदेश भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने सुझबूझ व कार्यकुशलता दिखाते हुए आंध्रप्रदेश के प्रकाशनगरम थाना क्षेत्र के लालाचेरु से पांढुर्ना (छिंदवाड़ा) से चोरी गई कार (एमएच40 बीई2234) व विजयवाड़ा से सिवनी कोतवाली से चोरी गई कार (एमपी66 टी1495) तथा डूंडासिवनी से चोरी गई अर्टिगा कार (एमएच05 बीजे3087) को जब्त किया है। चोरी की कारों को खरीदारों तक पहुंचाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना लखनऊ निवासी केके उर्फ मुस्तकीम की खोजबीन की जा रही हैं। वहीं हैदराबाद में चोरी की कारों की डील कराने में शामिल एक आरोपित सुब्बाराव का नाम सामने आया है, जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार चोरी के मामले अंतर्राज्यीय होने के कारण प्रकरण में पुलिस टीम विस्तृत जांच कर रही हैं, जांच में कई अहम सुराग गिरोह के संबंध में मिलने के अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here