अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

नगर के गांधी बाल उद्यान में नवम राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर सामूहिक योगाभ्यास किया। यह कार्यक्रम पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में संपन्न किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती और भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रात: 6 बजे सभी एकत्रित हुए जिसके बाद 6:02 बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रात: 6:14 बजे माननीय राज्यपाल, प्रात: 6:20 बजे देश के प्रधानमंत्री द्वारा रिकार्ड किया गया संबोधन एवं प्रात: 6:40 बजे देश के उपराष्ट्रपति का संबोधन का प्रसारण हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व उपराष्ट्रपति के संदेश का श्रवण रेडियों के माध्यम से किया गया। जिसके बाद प्रात: 7 बजे से रेडियो पर प्रसारित कार्यक्रम मैं बताए गए निर्देशों के तहत सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और सभी ने योगासन व प्राणायाम की विभिन्न क्रियाये किये। वही कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों के हंसते राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर योग में सर्वश्रेष्ठ रहे बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह निशि सिंघई , तनु काटेकर, अर्पित चौधरी, कु.हरिद्वाज, कु.परिमल, के साथ ही अनेकों योग साधक बच्चों को भेंटकर सम्मानित किया गया। वही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित हुए नगर के गगन हनवत योगआचार्य भेजेंद्र चौधरी सक्रिय सहयोगी दीपक आड़े को सम्मानित किया गया। जिसमे सभी के सहयोग के लिये पतंजलि योग समिति के जिला मीडिया प्रभारी  प्रणय श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल स्काउट गाइड प्रमुख छगन हनवत निरंजन बिसेन पुष्पा बिसेन डॉ नीरज अरोरा कैलाश कसार प्रदीप श्रीवास्तव शैलेन्द्र सेठी स्वतंत्रता सेनानी हीरालाल ताम्रकार प्रणय श्रीवास्तव प्रदीप खंडेलवाल हीरासिंह चंदेल मनीराम बिसेन मोहन सिंह ठाकुर गोविंद टेम्भरे मनोहर बोकडे सुरेश चिमनानी गुलराज जिज्ञासी शेखर रूसिया सुभाष रूसिया  केके कठौते राधेश्याम चौधरी जगन्नाथ ठाकुर भाजपा नेता दीप चौहान डॉ जयश्री अरोरा माया पारधी संगीता नेमा श्रीमती बिसेन श्वेता सोनेकर आरती सोनकर विजेता सोनेकर निकिता देवारे श्रीमती डायरे खुशबू शर्मा दीपिका उइके सरिता सिंघई सरिता गुप्ता पूनम झा एसडीएम कामनी ठाकुर सीएमओ दिशा डहेरिया नायबतहसीलदार प्रतिभा पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here