नगरपालिका प्रशासन द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर अंबेडकर चौक से लेकर उत्कृष्ट स्कूल के सामने से एमएलबी स्कूल वाली लाइन में स्थित फुटकर व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार को नगरपालिका के अमले द्वारा यहां पहुंचकर उन्हें अपनी दुकानें हटाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद से फुटकर व्यवसायियों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को स्वयं ही हटाना प्रारंभ कर दिया गया था।
वही कुछ दुकाने रविवार तक भी नहीं हट पाई थी जिसे हटाने के लिए नगरपालिका के अधिकारी पहुंचकर उन्हें हिदायत देते रहे स्वयं ही अपनी दुकानें हटाए वरन नगर पालिका प्रशासन द्वारा दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
इससे फुटकर व्यवसायियों में नगर पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है।
राजस्व निरीक्षक श्री तिवड़े से इस संबंध में चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देते हुए कार्यवाही के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।