संभाग का सबसे बड़ा व्हालीवॉल ऑल इंडिया टूर्नामेंट कायदी ग्राम पंचायत के ठीक सामने स्थित मैदान में आयोजित होता है। इस मर्तबा भी इस आयोजन को कराने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई। लेकिन खिलाडिय़ों का कहना है कि नवनिर्वाचित सरपंच तो हमें अपना सहयोग दे रही है लेकिन जिला व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का हमें किसी प्रकार से सहयोग नही मिल रहा है। जबकि इस प्रतियोगिता में भारत देश के प्राय: प्राय: राज्यों से टीमें आती है जिसमें कुछ अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी भी होते है। हम यही चाहते है कि इस मैदान में लाईट लगवाने व भरन का कार्य किया जाये। ताकि ग्राम की प्रतिभाऐं हमेशा इस मैदान का उपयोग अभ्यास के लिये कर सके।
३० से ३५ वर्ष पूर्व से हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन
इस मामलें में खिलाड़ी चंद्रभान सिंह सोनबिरसे ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया कि हमारे ग्राम में आयोजित यह प्रतियोगिता लगभव ३० से ३५ वर्ष से आयोजित हो रही है। लेकिन इस बार बारिश की वजह से हमारा पूरा मैदान खराब हो चुका है। पंचायत हमारी पूरी मदद कर रही है। लेकिन पंचायत के पास रात्री में होने वाले मैचों के लिये हेलोजन लाईट की व्यवस्था नही है। प्रतियोगिता जिलें की सबसे बड़ी व्हालीबॉल प्रतियोगिता कहलाती है। जिसमें दूर दूर राज्य के अंर्तराज्जीय खिलाड़ी आकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते है।
अन्य राज्य की टीमों के साथ आते है अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी
वही खिलाड़ी वैभव सिंदे ने पद्मेश को बताया कि यह प्रतियोगिता दिसंबर माह के शुरूवाती चरण में प्रारंभ हो जाती है। जो लगभग ४ दिनों तक चलती है। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग लेती है। वही अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी तक प्रतियोगिता में खेलते है। लेकिन हमारे मैदान की काफी दुर्गति हो चुकी है। ऐसे में प्रतियोगिता का तो हम लोग आयोजन जैसे तैसे करेंगे मगर जनप्रतिनिधि गण स्थाई तौर पर यहां हेलोजन लाईट की व्यवस्था बना दे तो हमारे लिये बड़ी सौगात हो जायेगी।
अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी दिपेश सिन्हा ने भी खेला है इस मैदान में मैच
जानकारी के मुताबिक कोराना काल के पहले आयोजित २०१९ में व्हॉलीबाल के अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी दिपेश सिन्हा ने भी दिल्ली की तरफ से मैच खेला है। इस बात की पुष्टि ग्राम सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र नगरगड़े ने करते हुये बताया कि उनके खेल को देखकर पूरे ग्राम सहित क्षेत्र के दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये थे। हम पंचायत स्तर पर जो हो सकता है वो प्रयास मैदान सुधार कार्य के लिये कर रहे है। लेकिन जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिल जाये तो हेलोजन लाईट लग सकती है। साथ ही इन्हे कीट भी प्रदान की जा सकती है। वही व्हालीबॉल गेंदों की भी खिलाडिय़ों को दरकार है।