बालाघाट/किरनापुर पुलिस ने गिट्टी क्रेशर मशीन के कलपुर्जे चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किये।गिरफ्तार दोनो आरोपी नंदकिशोर उर्फ राहुल पिता कृष्ण कुमार मिश्रा 19 वर्ष और पारस पिता अशोक कबीरे 19 वर्ष दोनो ग्राम अकोला थाना किरनापुर निवासी है ।जिनके कब्जे से गिट्टी क्रेशर मशीन के कलपुर्जे कीमती करीब चार लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त तीन पहिया वाहन ऑटो जप्त किया गया।
किरनापुर पुलिस के मुताबिक अकोला में सेम स्टोन इंडस्ट्री के नाम से क्रेशर प्लांट संचालित है ।2 एव 3 नवम्बर की दरमियानी रात में अज्ञात चोरो व्दारा प्लांट में लगे गिट्टी क्रेशर मशीन के कलपुर्जे ब्लॉक, पिस्टन, बैरिंग व अन्य सामान चोरी कर लिया है।जिसकी रिपोर्ट इस प्लांट के सुपरवाइजर आबिद मंसूरी 46 वर्ष ग्राम अमोली थाना लालबर्रा निवासी ने थाना किरनापुर में की थी। जहा अज्ञात चोरो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 413/2024 धारा- 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया । क्रेशर मशीन के चोरी गये कल पुर्जों की कीमत करीब 4 लाख बताई गई थी ।चोरी की इस घटना को गंभीरता को देखते हुये नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना किरनापुर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सेम स्टोन इंडस्ट्री प्लांट ग्राम अकोला, से चोरी हुये गिट्टी क्रेशर मशीन के कलपुर्जे व अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपी युवक नंदकिशोर उर्फ राहुल पिता कृष्ण कुमार मिश्रा पारस पिता अशोक कबीरे दोनो ग्राम अकोला थाना किरनापुर को निवासी को गिरफ्तार कर लिए। जिनकी निशांनदेही पर गिट्टी क्रेशर मशीन के कलपुर्जे व अन्य सामान कीमती करीबन चार लाख रूपये व घटना में प्रयुक्त तीन पहिया वाहन ऑटो जप्त कर लिया गया ।