अगले एक साल में 45% तक बिक्री होगी, सैमसंग और एपल जैसी कंपनी अपने स्मार्टफोन में कर रही इनका इस्तेमाल

0

एक नई रिपोर्ट का दावा है कि 2022 तक जितने भी स्मार्टफोन बेचे जाएंगे, वह OLED फीचर वाले डिस्प्ले पैनल होंगे। ट्रेंड फोर्स(Trendforce) रिपोर्ट से पता चलता है कि ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (OLED) वाले स्मार्टफोन सबसे ज्यादा पॉपुलर हुए हैं। रिपोर्ट में OLED डिस्प्ले फीचर पैनल्स की 2021 तक 39.8% बिक्री हुई है। वहीं 2022 तक इसके 45% तक बिक्री होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एपल और सैमसंग कंपनियों में OLED डिस्प्ले की मांग
रिसर्च का एनालिसिस करने वाले कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन बनाने वाली बड़ी कंपनियां जैसे एपल और सैमसंग ने बड़े स्तर पर AMOLED और OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को अपना रही हैं। यही वजह है कि इसके मार्केट शेयर में उछाल देखा गया है। OLED पैनेल के लिए डिस्प्ले ड्राइवर IC की ज्यादा मांग हो गई है। जिसे डिमांड के अनुसार सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है।

OLED की चिप बड़ी होती हैं

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसकी चिपसेट्स दूसरे चिप्स के मुकाबले बड़ी होती है। इससे कुछ ही संख्या में ये मिल पाते हैं। ज्यादातर डिस्प्ले ड्राइवर IC के लिए 40 से 28 नैनोमीटर का समय लेते हैं। अभी सिर्फ (ताइवान सेमीकंड्क्टर मैनुफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड) TSMC, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, UMC और ग्लोबल फाउंडरीज OLED पैनल के IC डिस्प्ले ड्राइवर को बनाती हैं।

OLED डिस्प्ले वाले टॉप 5 मोबाइल

  1. सैमसंग गैलेक्सी A20 (11,490 रुपए)
  2. शाओमी रेडमी नोट 10(12,999 रुपए)
  3. रियलमी 8 (Rs.14,990)
  4. सैमसंग गैलेक्सी F41 (Rs.14,999)
  5. ओपो F17 प्रो (18,499 रुपए)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here