अघोषित बिजली कटौती के विरोध में बालाघाट नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कनकी के किसानों और ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा।
लालबर्रा ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष दुर्गा पगरवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने बालाघाट लालबर्रा मुख्य मार्ग पर करीब 2 घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में ग्राम कनकी सहित आसपास के चार से पांच गांवों के सैकड़ो किसान इस चक्काजाम प्रदर्शन में शामिल हुये। इस चक्काजाम प्रदर्शन में ग्राम पंचायत कनकी की सरपंच भी प्रमुख रूप से शामिल रही। किसानों और ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते मार्ग के दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई थी। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उद्योगपतियों को बिजली दी जा रही है और पूरा गांव अंधेरे में डूबा रहता है।
इसके लिए पूर्व में जिला कलेक्टर और बिजली विभाग को चेतावनी ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे 5 अक्टुबर तक समस्या नही सुलझाये जाने पर आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया था, जिला प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिये जाने के कारण ग्रामीणों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।
मौके पर पहुचे बिजली विभाग के अधिकारियों एवं लालबर्रा तहसीलदार ने जल्द समस्या समाधान किये जाने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया है जिसके बाद चक्काजाम आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।










































