महाराष्ट्र की सियासत में एनसीपी नेता अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर जारी है। इस बीच, पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपनी तरफ से स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है।भतीजे अजित पवार की बगावत और भाजपा में शामिल होने के सवालों पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार अभी चुनाव से जुड़े कामों में बिजी हैं। उनकी बगावत की खबरें केवल मीडिया में चल रही हैं।
अजित पवार को लेकर अटकलों का यह दौर पिछले दिनों से जारी है। अजित पवार लंबे समय तक नजर नहीं आए तो सवाल उठे कि वो कहां हैं? कहीं फिर से किसी साजिश में तो नहीं लगे हैं।इसी दौरान अजित पवार ने ऐसे बयान दिए, जिनसे उनका झुकाव भाजपा की ओर जाता नजर आया है। विपक्ष हमेशा ईवीएम पर सवाल उठाता है, लेकिन अजित पवार ने ईवीएम को सही बताया।