महाराष्ट्र में केंद्र एजेंसी की कार्रवाई लगातार जारी है। पू्र्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) पर शिंकजा कसने वाला है। आयकर विभाग ने अजित की कई संपत्ति सीज करने का अस्थाई नोटिस जारी किया है। इसमें महाराष्ट्र में 27 प्रॉपर्टी, गोवा में रिसार्ट और एक शुगर मिल शामिल है। ये संपत्तियां एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की हैं।
50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
आईटी डिपार्टमेंट इससे पहले भी अजित पवार के कई सदस्यों के घरों पर रेड मार चुका है। जिन्हें नोटिस भेजा गया, उनमें अजित की बहनों की भी संपत्तियां हैं। तब पवार के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद 184 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का पता चला था। विभाग ने 7 अक्टूबर को 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड मारी थी। इस दौरान आयकर विभाग ने अजित के बेटे पार्थ पवार की कंपनी अनंत मर्क्स प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा था।
पवार के पास 90 दिनों का समय
एनसीपी नेता और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पास अब 90 दिनों का समय है। उन्हें आयकर विभाग को साबित करना होगा कि कुर्क की गई संपत्तियां बेनामी रकम से खरीदी नहीं गई हैं।
अनिल देशमुख पर भी एक्शन
इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया था। ईडी ने देशमुख से सोमवार को करीब 12 घंटे पूछताछ की। वह बाद में अरेस्ट कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल निदेशालय के सवालों का जवाब नहीं दे पाएं। उनपर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप भी लगा है।










































