लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गर्रा समृद्धि परिसर स्थित पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवती का नाम थाना लालबर्रा ग्राम खामघाट निवासी 25 वर्षीय वंदेशरी पिता रेवाराम क्षीरसागर बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खामघाट निवासी वंदेशरी बालाघाट स्थित एक नर्सिंग होम में प्राइवेट नर्स का जॉब करती है जो रोजाना अपने घर खामघाट से बालाघाट स्कूटी से आती जाती है। रोजाना की तरह आज सोमवार को भी वंदेशरी स्कूटी में सवार होकर अपने घर से बालाघाट के लिए निकली थी। जो गर्रा के समीप समृद्धि परिसर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची ही थी कि बालाघाट से लालबर्रा की ओर जा रही एक अज्ञात आसमानी कलर की इंडिका कार चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ने उसे ठोस मार दी। और फरार हो गया जहां तेज रफ्तार कार की ठोस से स्कूटी सवार युवती स्कूटी सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका उपचार जारी है। बताया गया है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है