किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा पुल के ऊपर बीती रात एक अज्ञात कार और मोटरसाइकिल के साथ सीधी भिड़ंत हो गई. जहां इस हादसे में मोटरसाइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.इस सड़क हादसे में मामूली रूप से घायल होने पर लाँजी के ग्राम वारी निवासी 27 वर्षीय नरेश पिता मंगरू परते को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. तो वही इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लांजी वारी निवासी 26 वर्षीय महेश पिता राधेश्याम पाँचे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां उसका उपचार जारी है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाँजी के ग्राम वारी निवासी महेश पाँचे मंगलवार की रात्रि अपने दोस्त नरेश परते के साथ मोटरसाइकिल मे सवार होकर किसी से पैसे लेने के लिए रजेगांव जा रहे थे. वे अपने घर वारी से रजेगांव के लिए निकले ही थे कि रात्रि करीब 8 बजे ग्राम परसवाड़ा के पुल के ऊपर किरनापुर की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए, उनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दी. जहाँ अज्ञात कार की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए. जिन्हें राहगीरों ने एंबुलेंस 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.जहां मामूली चोट आने पर नरेश को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. तो वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर महेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है.