अज्ञात चोरों ने दो सूने मकान से जेवरात व नगद राशि पर किया हाथ साफ

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी के वार्ड नं. २० निवासी तहसील कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ भृत्य श्रीमती कुसुम मात्रे एवं देव बनवाले के सुने मकान में बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि की चोरी कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनबिहरी वार्ड नं. २० निवासी श्रीमती कुसुम मात्रे छोटी पनबिहरी में अकेले रहती है एवं २८ अक्टूबर को बालाघाट चले गई थी और ३१ अक्टूबर की सुबह जब महिला घर वापस आई तो देखा कि मकान का गेट में ताला लगा हुआ था एवं कमरे का दरवाजा का ताला टुटा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद मकान के अंदर प्रवेश कर देखा तो आलमारी खुली हुई थी एवं सामान अस्त-व्यस्त फैला हुआ था और नगद २० हजार रूपये एवं सोने-चांदी के जेवरात नही थे। इसी तरह पनबिहरी निवासी देव बनवाले के मकान में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और देव बनवाले परिवार के साथ सिवनी गये हुए थे। मकान में चोरी होने की जानकारी लगने के बाद वे वापस आयेगें तभी पता चलेगा कि अज्ञात चोरों ने क्या-क्या चोरी की है। इस तरह अज्ञात चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाते हुए दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। तहसील कार्यालय लालबर्रा में पदस्थ भृत्य महिला ने चोरी होने की सूचना पुलिस को दी और थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर पुलिसकर्मी महिला श्रीमती कुसुम मात्रे के घर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि पनबिहरी निवासी श्रीमती कुसुम मात्रे एवं देव बनवाले के सूने मकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये है, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here