वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत वारासिवनी बालाघाट मार्ग स्थित सांदीपनी स्कूल टिहलीबाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना फ ॉच्र्यूनर कार से होना बताया जा रहा है जो मौके से फ रार हो गई। मामले में राहगीर अक्षय बिसेन के द्वारा घायलों को मोटरसाइकिल से सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर ट्रीटमेंट के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में घायल सोविंद पंचेश्वर और महिपाल उइके को गंभीर चोटे आई है। मामले में अस्पताल के द्वारा पुलिस थाने में अस्पताल तहरीर भेज दी गई है।
घायल को किया जिला चिकित्सालय रिफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोविंद पिता कोठू पंचेश्वर ६३ वर्ष एवं महिपाल नागरची उइके ४० वर्ष दोनों बनियाटोला निवासी अपने किसी कार्य से मोटरसाइकिल के माध्यम से वारासिवनी बालाघाट मार्ग से वारासिवनी की तरफ आ रहे थे। तभी अज्ञात वाहन फ ॉच्र्यूनर को लेकर उसका चालक वारासिवनी से बालाघाट की तरफ जा रहा था। तभी अज्ञात फ ॉच्र्यूनर वाहन के द्वारा सांदीपनी स्कूल टिहली बाई शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने तेज रफ्तार से जबरदस्त टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी की मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति सडक़ पर छिटक कर गिर गए। जिसमें दोनों को गंभीर चोटे आई है इसमें एक व्यक्ति के हाथ पैर टूट गए तो वहीं दूसरे व्यक्ति के सर में गंभीर चोट लगी थी। मौके से अज्ञात फ ॉच्र्यूनर कार फ रार हो गई । वहीं वारासिवनी बालाघाट मार्ग पर दोनों घायल पड़े रहे जहां राहगीरों सहित आसपास के लोगों की भीड़ लगी रही। उपस्थित जनों के द्वारा संजीवनी १०८ को भी घटना की जानकारी दी गई जिसके इंतजार में सभी लोग खड़े थे। तभी लेंडेझरी निवासी अक्षय बिसेन अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे जिन्होंने भीड़ देखकर मोटरसाइकिल रोकी और देखा तो दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल थे। जिन्हें तत्काल अज्ञात व्यक्ति की सहायता से अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर सिविल अस्पताल वारासिवनी लाकर भर्ती किया गया। जहां पर डॉक्टर के द्वारा दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।
वाहनों की रफ्तार पर कब लगेगा ब्रेक
नगर सहित क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहन सडक़ों पर इतनी तीव्र गति से रफ्तार में निकलते हैं कि रोड़ किनारे मोटरसाइकिल या साइकिल सहित पैदल चलने वाले भी डर जाते हैं। बीते कुछ समय से लगातार सडक़ हादसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है जिसको देखते हुए अब लोग सडक़ को भी सुरक्षित नहीं समझ पा रहे हैं। वहीं देखने में आ रहा है कि जिम्मेदार आरटीओ विभाग के द्वारा भी वाहनों की गति पर ब्रेक लगाने के लिए पुख्ता प्रयास नहीं किया जा रहे हैं। यही कारण है कि तेज गति से लोग सडक़ों पर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। जहां जागरूक नागरिकों के द्वारा आरटीओ विभाग से सभी प्रकार के वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की जा रही है।
फॉच्र्यूनर गाड़ी बताई जा रही है जिससे दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हुआ है-अक्षय बिसेन
अक्षय बिसेन ने बताया कि मैं लेंडेझरी का रहने वाला हूं वारासिवनी अपने किसी काम से आ रहा था। तो देखा कि कुछ लोग रास्ते में गिरे हुए हैं जहां पर भीड़ लगी हुई है और वह एंबुलेंस का इंतजार कर रहे हैं काफ ी भीड़ मौके पर जमा थी। इन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर फ रार हो गया था वह फ ॉच्र्यूनर गाड़ी बताई जा रही है जिसका गाड़ी नंबर सीजी ०४ लास्ट में ७४१४ था। वह लोग बहुत परेशान थे तो उन्हें अपनी ही मोटरसाइकिल में अज्ञात व्यक्ति के साथ बिठाकर अस्पताल में लाकर हमारे द्वारा भर्ती किया गया है। जिनका उपचार हो रहा है इन्हें बहुत चोट आई है जिन्हे जिला चिकित्सालय रिफर किया जाएगा पैर टूट गए हैं सर में टांके लगे हुए हैं। यहां पर इनका ट्रीटमेंट संभव नहीं है इसलिए रिफर किया जा रहा है।