वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवेगांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही अज्ञात वाहन की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम थाना लालबर्रा पाथरशाही ग्राम नकपुरा निवासी 18 वर्षीय निखिल पिता भीम खांडेकर बताया गया है। तो वहीं इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थाना लालबर्रा ग्राम टेकाडी निवासी19 वर्ष अजय पिता सुखदास वहाने का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। जिस क हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय वहाने और निखिल खांडेकर का रिश्ता मामा भांजे का है । जहां अजय वहाने खेती बाड़ी का काम करता है ,तो वही निखिल हैंद्राबाद की किसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर यह मामा भांजे मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से चिखला जाने के लिए घर से निकले थे। जहां वारासिवनी नवेगांव के पास किसी अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी मोटरसाइकिल को ठोस मार दी और फरार हो गया। जहां इस भीषण सड़क हादसे में निखिल खांडेकर की मौके पर ही मौत हो गई ,तो वही अजय वहाने गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 की मदद से दोनों को वारासिवनी के सिविल अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। वही अजय वहाने का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। जहां अजय उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।