अतिरिक्त कक्ष लेब का 1 साल से निर्माण कार्य रुका

0

प्रतिवर्ष छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले की अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के द्वारा अतिरिक्त कक्ष लैब और पार्किंग के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा था जो 1 साल से बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं में रूसी आप तो है जिन्होंने शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। आपको आपको बताया कि उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट को विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत विस्तारीकरण नवीनीकरण एवं वैरियर फ्री निर्माण के लिए लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत कर महाविद्यालय को दी गई है।जिसमे महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष लेब और पार्किंग के लिए तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा था जिसका जिसका निर्माण कार्य 1 साल से रुका हुआ है जिसकी वजह से कॉलेज परिसर के अंदर ही गंदगी और पानी जमा होने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।
भूमि पूजन के 1 सप्ताह बाद हुआ काम बंद
महाविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल 2022 को महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष लैब और पार्किंग स्थल बनाने के लिए भूमि पूजन किया गया था जिस के मुख्य अतिथि बालाघाट विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, प्रमुख अतिथि मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन ,जनभागीदारी सदस्य एवं महाविद्यालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिनके द्वारा अतिरिक्त कक्ष लैब और पार्किंग स्थल के लिए भूमि पूजन किया गया था। भूमि पूजन की 1 सप्ताह बाद ही ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य बंद कर दिया गया जिसका कार अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है।

छात्र-छात्राएं की बढ़ती संख्या को देखते हुए महाविद्यालय में बनाया जा रहा था अतिरिक्त कक्ष
जिले के सबसे बड़े अग्रणी महाविद्यालय शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है और अब संख्या इतनी बढ़ गई है कि यदि एक साथ पूरे छात्र-छात्रा कॉलेज में प्रवेश करते हैं तो उनके लिए बैठक व्यवस्था अभी मौजूदा कॉलेज के कक्षाओं में इतनी जगह नहीं है की पूरे छात्र एक साथ बैठ सके जिसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कक्ष कंप्यूटर लैब और पार्किंग के लिए निर्माण कराया जा रहा था किंतु पूरे 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा भूमि पूजन के बाद पिलर खड़े कर निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है।

एनएसयूआई करेगी आंदोलन = ऋषभ सहारे
एनएसयूआई पूर्व महाविद्यालय अध्यक्ष ऋषभ सहारे ने बताया कि महाविद्यालय में हर साल छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से कॉलेज में बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जिसके लिए कॉलेज प्रबंधन के द्वारा अतिरिक्त कक्षाओं के लिए निर्माण करवाया जा रहा था । इन कक्षाओं के निर्माण के लिए शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट मे विश्व बैंक परियोजना के द्वारा 4 करोड़ 40 लाख 50 हजार की राशि दी गई है जिससे अतिरिक्त कक्ष लेवल पार्किंग स्थल बनाया जाना था जिसका भूमि पूजन बालाघाट विधायक पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष मध्य प्रदेश शासन के गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे के द्वारा भूमि पूजन किया गया था भूमि पूजन के कुछ दिनों बाद ही निर्माण कार्य को रोक दिया गया जो 1 साल से रुका हुआ है। निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होना यह सारी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्राचार्य और जनभागीदारी अध्यक्ष की है जिनके द्वारा ध्यान न देने के कारण यह कार्य 1 साल से रुका हुआ है महाविद्यालय के सारे निर्माण कार्य जनभागीदारी अध्यक्ष और प्राचार्य के मार्गदर्शन में शुरू होते हैं जिनके द्वारा अभी तक ध्यान दिया जाता तो कक्षों का निर्माण होकर वहां पर छात्र-छात्राएं बैठने लगते शीघ्र ही रुके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया जाता तो महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी यह सारी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।
तकनीकी कारणों से रुका है कार्य = गोविंद सिरसाठे
प्राचार्य गोविंद सिरसाठे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक का प्रोजेक्ट था और राशि वर्ल्ड बैंक से आई हुई थी जिसे पीआईयू को ट्रांसफर भी कर दी गई है। निर्माण कार्य 1 साल से रुका हुआ है कार्य को लेकर पीआईयू से चर्चा की गई उनके द्वारा कहा गया कि ऊपर स्तर से कुछ तकनीकी कारणों से कार्य को रोक दिया गया है निर्माण एजेंसी के द्वारा कुछ कार्य किया गया है। हमारे द्वारा उन्हें पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है।

डिजाइन ना होने से कार्य रुका हुआ है = उईके
पीआईयू अधिकारी उईके दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि महाविद्यालय के निर्माण कार्य की डिजाइन ना होने के कारण कार्य रुका हुआ है इसके लिए हमारे द्वारा भोपाल से बात भी की गई है शीघ्र ही डिजाइन आने पर ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here