अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी का मंदसौर हुआ तबादला !

0

4 अप्रैल की देर शाम मध्यप्रदेश शासन ग्रह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई।

तबादले की सूची में बालाघाट जिले में सेवाएं दे रहे दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 6 एसडीओपी स्तर के अधिकारी के नाम शामिल है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट गौतम सोलंकी का तबादला मंदसौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किया गया है। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन जिला बालाघाट अरविंद सिंह ठाकुर का तबादला पुलिस अधीक्षक अजाक रेंजर चंबल किया गया है।

निश्चित ही इस सूची में बालाघाट आने वाले अधिकारियों के नाम शामिल नहीं है जिससे अनुमान यही लगाया जा रहा है कि कुछ महीने पहले मध्यप्रदेश शासन ग्रह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा जारी की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको की सूची में वर्तमान में बैहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं विजय डाबर का तबादला बालाघाट किया गया था।

लेकिन बालाघाट में अपनी सेवाएं दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी का तबादला नहीं होने की वजह से श्री डाबर ने बालाघाट जॉइनिंग नहीं दी थी। इस तबादला सूची के बाद उम्मीद यही लगाई जा रही है कि जल्द ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी अपनी नई पदस्थापना जिला मंदसौर चले जाएंगे। जिसके बाद वर्तमान में बैहर में अपनी सेवाएं दे रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर बालाघाट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं देंगे।

इसी तरह दूसरी सूची मैं एसडीओपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें जिले के भीतर 6 एसडीओपी के तबादले हुए हैं। जिसमे शैलेंद्र शर्मा उप पुलिस अधीक्षक मऊगंज रीवा से एसडीओपी बैहर, अंजुल अयक मिश्रा सहायक सेनानी हाथ फोर्स को नगर पुलिस अधीक्षक बालाघाट। सोनम झरवड़े उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा हरदा को उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा बालाघाट। सतीश साहू सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी परसवाड़ा। चंचलेस मरकाम सहायक सेनानी 2 वाहिनी ग्वालियर से सहायक सेनानी 36 वी वाहिनी बालाघाट। अपूर्व भलावी एसडीओपी परसवाड़ा सहायक सेनानी हॉक फोर्स तबादला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here