अधजली लाश की हुई शिनाख्त, जबलपुर के मांडवा की रहने वाली थी महिला

0

बालाघाट(राष्ट्रबाण)। पुलिस थाना परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले ग्राम बडग़ांव के समीप जंगल में मिली नग्न लाश की पहचान हो चुकी है, इस अंधे हत्याकांड़ में मृत महिला की पहचान रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित मांड़वा बस्ती जिला जबलपुर की रहने वाली करीब 31 वर्षीया महिला प्रेम विश्वकर्मा के रूप हुई है।
ज्ञात हो कि विगत 11 जनवरी को परसवाड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बडग़ांव से साल्हे मार्ग के नजदीक के जंगल में एक महिला का अधजला शव पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पाकर परसवाड़ा द्वारा मौके से अधजले शव एवं उसके शेष अवशेष को बरामद कर , इस वीभत्स हत्याकांड़ की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी, परन्तू मृतिका की शिनाख्ती न हो पाने के कारण उसके शव को 13 जनवरी की शाम को परसवाड़ा मोक्ष धाम में मिट्टी दे दी गयी। वहीं इसी बीच 15 जनवरी को परसवाड़ा पुलिस को जिला जबलपुर चौकी रामपुर से एक महिला की गुमसूदगी की जानकारी मिली, जिसके बाद परसवाड़ा पुलिस द्वारा रिपोर्टकत्र्ता महिला के पति से सम्पर्क स्थापित कर मृतिका के पास से मिले शेष कपड़ो और अन्य सामग्रियों की जानकारी देकर शिकायतकत्र्ता से जानकारी लेकर फिर उसे पहचान के लिए परसवाड़ा बुलाकर मृतिका के शव की पहचान कराई गई, जहां रिपोर्टकत्र्ता द्वारा मृतिका की पहचान उसकी पत्नि प्रेम विश्वकर्मा के रूप में की गई है।
09 जनवरी से नदारद थी मृतिका
मृतिका प्रेम विश्वकर्मा के पति राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि उसकी पत्नि और उनके तीन बच्चे विगत 10 वर्षो से जबलपुर में रह रहे है। फैक्ट्री में कार्यरत राजेश सुबह 10 बजे काम में निकल गया, जब दोपहर को मै घर पहुंचा तो बच्चों ने बताया कि उनकी मम्मी बैंक गई है, मैंने उसे फोन किया परन्तू फोन नहीं लगा, फिर मैं खुद बैंक गया, उसे तलाश किया, आटो स्टेण्ड़ में और इधर उधर भी खोजा परन्तू वह नहीं मिली, रात्रि में अपने घर वापस आया, फिर दूसरे दिन 10 जनवरी को रामपुर चौकी में पहुंचकर उसकी गुमशुुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी, और आज 16 जनवरी को उसका शव मैंने यहां पाया। मृतिका की कोई रिश्तेदारी या जान पहचान इस क्षेत्र में नही है, मृतिका यहां कैसे और किसके साथ पहुंच गयी, इसका उत्तर मृतिका के पति ने नहीं दे पाया।
हत्यारों के नजदीक पुलिस
परसवाड़ा पुलिस द्वारा इस हत्याकांड़ में अभी तक

सिर्फ मृतिका के शिनाख्ती की बात कर मामले में जांच पड़ताल की बात कर रही है, जबकि हलचल बताती है कि परसवाड़ा पुलिस के हाथ हत्यारों तक पहुंच चुका है, और उनकी धरपकड़ के प्रयास जारी है, जिनका खुलाशा शीघ्र ही होने की सम्भावना है। इस जघन्य हत्याकांड की वजह को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है,
परसवाड़ा पुलिस इस हत्याकांड़ का खुलासा कब करती है, और क्या वजह से हत्यारों ने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम दिया , यह प्रश्न सभी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है, जिसे जल्द ही परसवाड़ा पुलिस सुलझा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here