जनपद पंचायत बालाघाट को कांप्लेक्स निर्माण करने के लिए 4 वर्ष पूर्व लीज पर प्राप्त हुई शासकीय भूमि पर अतिक्रमण जारी है। जहां कुछ फुटकर विक्रेताओं ने अपने पान,चाय ठेले और दुकाने सजा ली हैं जिस पर जनपद पंचायत बालाघाट का कोई ध्यान नहीं है।
हैरानी की बात यह है कि जिस शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह भूमि जनपद पंचायत बालाघाट के कार्यालय से लगी हुई है कार्यालय के बाजू में ही कार्यालय की भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर संबंधित विभाग और संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का कोई ध्यान नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उस भूमि पर जनपद पंचायत बालाघाट द्वारा एक कांप्लेक्स का निर्माण किया जाना है लेकिन काम्प्लेक्स बनाने के लिए जनपद पंचायत अभी तक अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है जिसके चलते वह कॉन्प्लेक्स का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों के उदासीन रवैए के चलते कुछ लोगों ने इस भूमि पर कब्जा कर लिया है। जो कब्जा खाली करने तैयार नही है।