अधिकारियों के दौरे के बाद सब्जी विक्रेताओं की बढ़ी परेशानी

0

कोरोना महामारी के चलते 31 मई तक प्रशासनिक तौर पर जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है वही कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मंगलवार को कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शहर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया था अधिकारियों के इस दौरे के बाद कोरोना कर्फ्यू को लेकर प्रशासन काफी सख्त हो गया है जिसको लेकर आज गुजरी में सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेताओं को हटाने की कार्यवाही की गई इस कार्यवाही से सब्जी और फल विक्रेता काफी मायूस नजर आए

पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान फल विक्रेता कमलेश साहू ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में परिवार की जीविका चलाने के लिए फल बेच रहे हैं लेकिन जहां भी वे व्यापार करने के लिए खड़े होते हैं वहां से उन्हें भगा दिया जाता है उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के चलते गली मोहल्लों में फल बेचने की इजाजत दी गई है लेकिन वर्तमान परिस्थिति में गली मोहल्लों में फल नहीं बिक पा रहे हैं। वही इस संदर्भ में फल विक्रेता लोकेश पराते ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए हम छोटे विक्रेताओं के साथ प्रशासन को सहयोग आत्मक रवैया अपनाना चाहिए ताकि सामंजस्य बना रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here