तहसील बैहर के गोंडा टोला वार्ड नंबर 2 से आए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने राजस्व विभाग पर उनके मकानों को जबरन खाली कराने का दबाव बनाने और बंदूक का डर दिखाकर 1 दर्जन से अधिक लोगों को भूमि की भूमि से कब्जा हटाने का नोटिस जारी करने का आरोप लगाया है।
ग्रामीणों के अनुसार गोंडा टोला में पिछले पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों के अनुसार टोला में पिछले कई वर्षों से कई पीढ़ियों से मकान बनाकर निवास कर रहे हैं लेकिन प्रशासन उन्हें मकान खाली करने का दबाव बना रहा है जिससे सभी ग्रामीण मानसिक तनाव में चल रहे हैं उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को बंद करने की बात कहते हुए शासकीय भूमि पर मकान बनाकर रहने वाले सभी ग्रामीणों को उक्त भूमि का आवासीय पट्टा दिए जाने की मांग की।