अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन के तहत व्यापारियों को दिये गये

0

लालबर्रा स्थानीय थाना परिसर में ३१ मई को शाम ५ बजे से समस्त व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें १ जून से आगामी १५ जून तक जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अनलॉक में कोरोना गाइडलाइन के साथ मार्केट खोलकर व्यापार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में व्यापारियों के द्वारा भी आवश्यक सुझाव दिये गये वहीं अधिकारियों के द्वारा निर्देशित किया गया कि १ जून से अनलॉक में कुछ पाबंधियों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

जिसमें प्रतिदिन २४ घंटे अतिआवश्यक सेवायें प्रारंभ रहेगी, प्रतिदिन प्रात: ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक दूध डेयरी, फुटकर सब्जी, फल विक्रेता मोहल्ले में घर-घर जाकर विक्रय कर सकेंगे एवं प्रात: १० बजे से शाम ६ बजे तक डेली नीड्स, आटा चक्की, कृषि उपकरण, खाद्य बीज उर्वरक की दुकाने सहित अन्य, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को प्रात: १० बजे से शाम ६ बजे तक कपड़ा, सराफा, फुटवेयर, बर्तन भंडार, स्टेशनरी, सैलून सहित अन्य दुकानें एवं मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को सभी प्रकार की भवन निर्माण सामग्री, विद्युत उपकरण एवं सामग्री, ऑटोमोबाइल, गैराज, हार्डवेयर दुकानें, किराना स्टोर्स एवं जनरल स्टोर्स व अनाज भंडार सहित अन्य दुकानें खुली रहेगी जिसमें कोविड-१९ प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here