दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का 26 नवंबर को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके यूं चले जाने से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी। विक्रम और अनिल ने फिल्म ईश्वर (1989) में साथ काम किया था। अनिल ने वक्रिम के साथ कुछ फोटोज शेयर की। साथ ही उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस को याद करते हुए एक नोट लिखा।
हमें हमेशा उनकी कमी बहुत खलेगी
अनिल कपूर ने लिखा, ‘मुझे विक्रम गोखले जी के साथ एक फिल्म में काम करने का सम्मान और सौभाग्य मिला, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। उस फिल्म में उनका योगदान बहुत बड़ा था। उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। वो भारतीय सिनेमा, थिएटर और मराठी सिनेमा के एक महान एक्टर थे। मैंने उनकी जितनी फिल्में देखी हैं, उनमें हमेशा मुझे उनकी परफॉर्मेंस का इंतजार रहता था। हमें हमेशा उनकी कमी बहुत खलेगी। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’

उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला
इससे पहले, भूल भुलैया (2007) जैसी फिल्मों में विक्रम के साथ काम कर चुके अक्षय ने ट्वीट किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘विक्रम गोखले ने निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओम शांति।’










































