वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 9 अयोध्या बस्ती में सर्व संगठन सब्जी मंडी समिति के तत्वाधान में सब्जी व्यापारियों की बैठक आयोजित की गयी।
जिसमें सब्जी व्यापारियों के द्वारा नगर में सब्जी विक्रय करने की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया कि प्रशासन के द्वारा लगातार दो 2 दिन कह कर बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में व्यापार से जुड़े गरीब लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही नगर वासियों को भी सब्जी ना मिलने के कारण दिक्कतें हो रही है एवं अन्य व्यापारियों के द्वारा जो सब्जी व्यापार से जुड़े नहीं हैं उनके द्वारा ठेले पर सब्जी बेची जा रही है ऐसे में संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि वे अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल करेंगे जब तक प्रशासन सब्जी बेचने के लिए कोई रूपरेखा नहीं बना लेता।
दूरभाष पर चर्चा में सब्जी मंडी समिति संरक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रशासन के द्वारा जो भी गाइडलाइन तैयार की गई उसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा हमें नहीं बुलाया गया और सब्जी विक्रय के लिए समय निर्धारित करने वाली व्यवस्था का हमें पता नहीं है।