वारासिवनी नगर के डॉ भीमराव अंबेडकर मंगल भवन में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण प्रारंभ करते हुए फ्रंटलाइन वर्कर के लिए प्रारंभ किया गया। जिसमें मंगल भवन में तीन केंद्र का निर्माण शासन की गाइड लाइन के अनुरूप किया गया क्योंकि एक केंद्र में 1 दिन में अधिकतम 150 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है।
द्वितीय चरण के प्रथम दिन मंगल भवन में तीन वैक्सीनेशन केंद्रों का निर्माण किया गया जहां पर करीब 450 लोगों को 1 दिन में वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया किंतु इसमें 171 लोगों को ही वैक्सीन लगाई गई बाकी लोग किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सके जिसके कारण उन्हें वैक्सीन नहीं लगाई गई।
जिसमें वारासिवनी ब्लाक में करीब 1615 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है जिसमें द्वितीय चरण के प्रथम दिन प्रथम टीका अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप सिंह और दूसरा टीका तहसीलदार राजेंद्र टेकाम को लगाया गया जिसके बाद बाकी अमले को वैक्सीन लगाई गयी।