प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।इस ऐतिहासिक पल को अविस्मणीय बनाने का हर कोई प्रयास कर रहा है।जिसके तहत जिले भर में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे है।पूरे देश सहित विश्व के कई देशो में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भव्य राममंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह का माहौल है, ऐसे में सामाजिक लोग भी बढ़-चढ़कर इस उत्सव में अपनी भूमिका निभा रहे है जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय पंवार मंगल भवन में अन्नपूर्णा पवार महिला मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर अन्नपूर्णा पवार महिला मंडल द्वारा अमृत कलश की स्थापना की गई ,तो वही रामायण का पाठ, भजन कीर्तन हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। इस दौरान अन्नपूर्णा पवार महिला मंडल की समस्त पदाधिकारी सदस्य व सामाजिक महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही।