थलाइवी के बाद कंगना रनोट ने अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं जिनका लुक हासिल करने के लिए कंगना ने बॉडी स्कैन भी करवा ली है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि वो फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इसका निर्देशन भी करेंगी। कंगना से पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन दोनों कर चुके हैं। आइए जानते हैं वो सेलेब्स कौन से हैं-
आमिर खान
फिल्म- तारे जमीन पर

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म तारे जमीन पर एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी। फिल्म में आमिर खान, दर्शिल सफारी और चिस्का चोपड़ा लीड में थे। ये फिल्म ईशान नाम के एक ऐसे बच्चे की कहानी थी जिसके खराब रिजल्ट के चलते उसे माता पिता से खूब सुनना पड़ता है। इसी बीच उन्हें राम शंकर निकुंभ नाम के एक ऐसे टीचर मिलते हैं जो उनके हुनर को पहचानकर उन्हें अलग पहचान दिलवाते हैं। इस फिल्म में अहम किरदार निभाने के साथ-साथ आमिर खान ने इसका निर्देशन भी किया था। आमिर के साथ अमोल गुप्ते ने भी फिल्म का निर्देशन किया था।
अजय देवगन
फिल्म- शिवाय
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म शिवाय में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए थे। ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में अभिनय करने के साथ अजय ने फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है। ये फिल्म एक हिट साबित हुई थी जिसका बॉक्स ऑफिस क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से हुआ था।

अरबाज खान
फिल्म- दबंग 2
सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म दबंग 2 साल 2012 में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में अरबाज खान ने चुलबुल पांडे के भाई मक्खी का रोल प्ले किया था। एक्टिंग के साथ अरबाज ने ही फिल्म को निर्देशित भी किया था। ये फिल्म अरबाज का डायरेक्टोरियल डेब्यू थी।
