दहेज का सामान लेने आई एक महिला को उसके देवर देवरानी सास ससुर ने घसीट घसीट कर हाथ बुकको से मारपीट कर घायल कर दिए। 2 जून को 12:30 बजे करीब है घटना भरवेली में दहेज प्रताड़ना के चलते हुई। मारपीट में घायल महिला श्रीमती मनु सपना पति सत्येंद्र भालेवार 35 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला मनुसपना जिला उमरिया के मानपुर तहसील में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ है। जिसका मायका ग्राम उकवा का है मनु सपना का विवाह 30 नवंबर 2020 में सत्येंद्र भाले वार ग्राम भरवेली निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। जिसके माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के आधार पर दहेज दिए थे जिसमें मोटरसाइकिल भी दहेज में दी गई थी। सत्येंद्र परसवाड़ा में अनुबंध के आधार पर विद्युत विभाग में काम करते हैं। शादी के बाद भी मनु सपना को उसके सास ससुर देवर देवरानी और पति दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते आ रहे थे। मनु सपना मानपुर में रहती है जो समय-समय पर परसवाड़ा अपने पति के पास आती रहती थी। जिनका एक बेटा है। बताया गया है कि 2 साल पहले भरवेली में मनु सपना के देवर द्वारा फांसी लगाने से मौत होने पर उसके तेरहवीं के कार्यक्रम में भरवेली आई थी उस समय भी उसे दहेज की मांग को लेकर मारपीट किया गया था। मनु सपना 2 माह की छुट्टी लेकर अपने पति के पास परसवाड़ा आई हुई थी इन दिनों उसका पति सत्येंद्र भालेवार अनुबंध खत्म होने पर घर पर ही रहता है जब से पत्नी मनु सपना आई है वह उसे रुपयों की मांग को लेकर परेशान करते रहता है 2 दिन पहले ही मनु सपना द्वारा रुपए नहीं देने पर सत्येंद्र ने उसके साथ मारपीट की थी। मनु सपना को कुछ सामान की जरूरत पड़ने पर 2 जून को वह अपने भाई अनिल सावनकर मां सहित अन्य लोगों के साथ अपने ससुराल भरवेली आई थी और अपने जरूरत के दहेज में दिए गए सामान निकाल रही थी किंतु उसके सास ससुर ने सामान देने मना कर दिया और समाज के दो-चार लोगों को बुलाने के बाद की जबकि मनु सपना अपने दहेज के ही सामान ले जा रही। मनु सपना को उसके ससुर लखन मालेवार साथ गीता भालेवार देवर उपेंद्र भालेवार देवरानी सोनम भालेवार ने दहेज का सामान ले जाने से मना करते हुए उन्होंने मनु सपना को हाथ बुक्को से घसीट घसीट कर बेरहमीपूर्वक मारपीट किए वही बीच-बचाव करने के लिए जब उसका भाई अनिल सावन कर और मां आई उसे भी इन लोगों ने मारपीट कर दिए सास ससुर देवर और देवरानी द्वारा की गई मारपीट में मनु सपना घायल हो चुकी थी जिसे बीच-बचाव के बाद जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र बाहेश्वर ने मनु सपना का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है।
जरूरत का सामान लेने आई थी, सास ससुर देवर देवरानी ने मारपीट किए- श्रीमती मनु सपना
जिला अस्पताल में भर्ती श्रीमती मनु सपना भालेवार ने बताई की भरवेली का ससुराल है, पति के साथ परसवाड़ा में रहती हूं सास ससुर घर में घुसने नहीं देते दहेज की मांग थी पलसर मोटरसाइकिल दिए थे सास ससुर का कहना था कि मायके में कार लिया है तो दहेज में कार नहीं दिए हैं इसी को लेकर के वह लोग घर में घुसने नहीं देते वह उमरिया जिले के मानपुर तहसील में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ है आज अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए अपनी नानी मां भाई के साथ अपने ससुराल भरवेली आई थी जहां पर उसक सास ससुर देवर देवरानी ने मारपीट किए