लालबर्रा थानांतर्गत की नाबालिंग छात्रा का अपहरण होने की रिपोर्ट गत ६ जनवरी को छात्रा के पिता ने थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण छात्रा की पतासाजी शुरू की एवं १५ जनवरी को बैग्लौर से आरोपी युवक व नाबालिंग छात्रा को दस्तायब किया एवं १६ जनवरी को कायदी निवासी १९ वर्षीय चितरंजन चौधरी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से उपजेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा थानांतर्गत की कक्षा ११ वीं की छात्रा को कायदी निवासी चितरंजन चौधरी ने गत ६ जनवरी को अपहरण कर कही लेकर चले गया था।
जिसके बाद नाबालिंग छात्रा के परिजनों ने लालबर्रा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बेटी को किसी युवक के द्वारा अपहरण कर लिया गया है और पुलिस ने अपहरण की धारा ३६३ के तहत मामला पंजीबध्द कर मामले को जांच में लिया था।
पुलिस ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ता की पतासाजी शुरू की और नाबालिंग छात्रा व अपहरणकर्ता का मोबाइल नंबर साईबर सेल से ट्रस किया गया जिनका पता बैगलौर बताया गया
१५ जनवरी को अपहरणकर्ता व नाबालिंग छात्रा को पकड़कर लालबर्रा थाना लाया गया एवं युवक चितरंजन चौधरी को गिरफ्तार कर नाबालिंग छात्रा को उसके परिजनों के सुपुर्द सौंप दिया गया एवं पुलिस ने चितरंजन चौधरी के खिलाफ पूर्व में अपहरण की धारा ३६३ के तहत मामला पंजीबध्द किया था, नाबालिंग छात्रा की दस्तायब होने के बाद भादवि की धारा ३५४, ३५४ क (ए)(आई) पोस्को एक्ट की धारा ७, ८ को बढ़ाकर जांच की जा रही है।