अप्रैल के मुकाबले मई में वाहनों की रिटेल बिक्री 55% कम देखी गई, इसमें 75.90% के साथ सबसे ज्यादा नुकसान थ्री व्हीलर को हुआ

0

इस साल अप्रैल के मुकाबले मई में वाहनों की रिटेल बिक्री 55% कम हुई। ऑटोमोबाइल डीलरों के महासंघ (फाडा) ने कहा कि जून के ट्रेंड अच्छे हैं और यदि पूरे महीने ऐसा ही रहा तो बिक्री पिछले साल जून के लेवल पर पहुंच जाएगी। फाडा की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, मई में यात्री वाहनों की बिक्री 58.96% घटकर 85,733 यूनिट रह गई।

इस दौरान टू व्हीलर की बिक्री 52.52% घटकर 4,10,757 यूनिट और थ्री व्हीलर की बिक्री 75.90% घटकर 5,215 यूनिट रह गई। बीते माह कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 65.91% और ट्रैक्टरों की बिक्री में 56.60% गिरावट दर्ज की गई। वाहनों की कुल बिक्री अप्रैल के 11,85,374 के मुकाबले 54.79% घटकर मई में 5,35,855 यूनिट रह गई।

दो साल के हैं आंकड़े

भारत में मई 2020 से लॉकडाउन की वजह से कंपनी हर महीने की तरह इस बार साल दर साल के आंकड़े जारी नहीं की है। इसलिए ये सभी आंकड़े हो रही बिक्री के आंकड़े नहीं मिले हैं। इसलिए ये आंकडे़ अप्रैल 2021 और मई 2019 वाले साल से लिए गए हैं।

फाडा के प्रेसिडेंट विनकेश गुलाटी का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर से सभी सेक्टरों को नुकसान पहुंचा है। यहां तक की शहरी मार्केट के साथ ग्रामीण मार्केट भी इससे प्रभावित हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here