देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बावजूद इंफ्रा और रियल एस्टेट सेक्टर कंपनियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की जून तिमाही में DLF की सेल्स बुकिंग लगभग 7 गुना बढ़ी है। जबकि L&T के बुकिंग ऑर्डर में 13% की बढ़त दर्ज की गई।
DLF की सेल्स बुकिंग लगभग 7 गुना बढ़ी
देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी DLF की सेल्स बुकिंग 1014 करोड़ रुपए रही, जोकि साल भर पहले 152 करोड़ रुपये रही थी। इसी दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 337 करोड़ रहा, जो साल भर पहले 71.52 करोड़ रुपए के घाटे में थी। साथ ही आय भी दोगुना बढ़कर 1,242.27 करोड़ रुपए रही। यह पिछले साल जून तिमाही में 646.98 करोड़ रुपए थी।
L&T के बुकिंग ऑर्डर में 13% की बढ़ोतरी
2021-22 की पहली तिमाही में लॉर्सन एंड टूब्रो (L&T) का बुकिंग ऑर्डर 13% बढ़ा है। यानी कंपनी को अप्रैल से जून के दौरान 26,557 करोड़ के ऑर्डर मिले। साथ ही 9,045 करोड़ रुपए के इंटरनेशनल ऑर्डर भी मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि पहली तिमाही में उसका कंसोलिडेटड ऑर्डर 3.2 लाख करोड़ रुपए का है, जिसमें 34% हिस्सा इंटरनेशनल ऑर्डर है।
L&T का मुनाफा 287% बढ़ा
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को जून तिमाही में 1174 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 303 करोड़ रुपए था। यानी कंपनी का प्रॉफिट सालाना आधार पर 287% बढ़ा है। इसी दौरान कंपनी की आय भी 38% बढ़कर 29,335 करोड़ रुपए रही।
बिजनेस ग्रोथ का असर शेयर्स पर भी
नतीजों के बाद L&T और DLF के शेयर्स में बढ़त है। BSE पर मंगलवार को L&T का शेयर 0.50% की बढ़त के साथ 1605.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह DLF का शेयर भी 0.91% चढ़कर 337 रुपए पर बंद हुआ है।