अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए। इमाम बरगा मस्जिद के पास विस्फोट स्थल पर बचाव अभियान आगे बढ़ने पर और लोगों के हताहत होने की आशंका है। सोशल मीडिया पर पत्रकारों द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में मस्जिद के खूनी फर्श पर कई लोगों को मृत या गंभीर रूप से घायल दिखाया गया है। इससे पहले समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि विस्फोट में करीब 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उस समय कहा था कि बचाव अभियान के बाद हताहतों की संख्या बढ़ जाएगी। उत्तरी शहर कुंदुज में एक शिया मस्जिद पर आत्मघाती बम हमले के लगभग 10 दिन बाद यह दूसरा विस्फोट है। इस्लामिक स्टेट ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है जिसमें लगभग 100 से अधिक लोग मारे गए और घायल हो गए। तालिबान के विशेष बल घटनास्थल की सुरक्षा के लिए मस्जिद पहुंचे और निवासियों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की।
किसी भी संगठन द्वारा जिम्मेदारी का तत्काल दावा नहीं किया गया था। कुंडुज हमले के तुरंत बाद हुए विस्फोट ने अफगानिस्तान में तेजी से अनिश्चित सुरक्षा को रेखांकित किया क्योंकि इस्लामिक स्टेट ने अगस्त में काबुल में पश्चिमी समर्थित सरकार पर तालिबान की जीत के बाद अभियान तेज कर दिया है।