टी20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला चल रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही और हज़रतउल्लाह ज़ज़ई बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गये। वहीं मोहम्मद शहजाह सिर्फ 8 रनों पर आउट गये। रहमानुल्लाह और असगर अफगान भी 10-10 रन बना कर पैवेलियन लौट गये। टीम के 4 बल्लेबाज 40 रनों का स्कोर बनने से पहले ही वापस लौट चुके हैं।
आज पाकिस्तान का सामना दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों से सुसज्जित अफ़ग़ानिस्तान से हो रहा है, जिसमें राशिद ख़ान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी शामिल हैं। अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान का सामना टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सिर्फ़ एक बार ही हुआ है, जब 2013 में पाकिस्तान ने उन्हें एक गेंद शेष रहते हुए हराया था। उस समय राशिद औऱ मुजीब का डेब्यू भी नहीं हुआ था। अपने ग्रुप में अफगानिस्तान ने 1 मैच जीता है, जबकि पाकिस्तान ने 2 मैच जीतकर टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
अफ़ग़ानिस्तान : प्लेइंग XI
1. हज़रतउल्लाह ज़ज़ई, 2. मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), 3. रहमानउल्लाह गुरबाज़, 4. नजीबुल्लाह ज़दरान, 5. मोहम्मद नबी (कप्तान), 6. असग़र अफ़ग़ान, 7. राशिद ख़ान, 8. गुलबदीन नईब, 9. मुजीब-उर-रहमान, 10. करीम जनत, 11. नवीन-उल-हक़
पाकिस्तान: प्लेइंग XI
1. बाबर आज़म (कप्तान), 2. मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), 3. फ़ख़र ज़मान, 4. मोहम्मद हफ़ीज़, 5. शोएब मलिक, 6. आसिफ़ अली, 7. शादाब ख़ान, 8. इमाद वसीम, 9. शाहीन शाह अफ़रीदी, 10. हारिस रउफ़, 11. हसन अली