तजाकिस्तान के रहने वाले सिंगर और रैपर अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के चहेते कंटेस्टेंट थे। हालांकि अब वो शो से बाहर हैं लेकिन उनके वापस शो में जाने की अटकलें अभी भी लगाई जा रही हैं। इस बीच अब्दु घर से बाहर एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड के कॉमेडियन जॉनी लीवर के साथ नजर आए। इस वीडियो में अब्दु जॉनी लीवर से अपने डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं।
अब्दु जॉनी लीवर से बोलते हैं, ‘अभी मजा आ गया ना ब्रो।” लेकिन उधर से जॉनी बोल पड़ते हैं, ”यू आर वेरी चालाक ब्रो।” अब्दु मान लेते हैं और कहते हैं बहुत चालाक। दोनों फिर एक दूसरे को ताली मारते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अब्दु ने कैप्शन में लिखा,’छोटा छतरी और छोटा भाईजान।’ सोशल मीडिया पर फैंस अब्दु के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।