वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दिनों 1 दिसंबर से जिला पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे दिव्यांगजनों को, प्रशासनिक अधिकारियों ने 8 जनवरी को लिखित में आश्वासन देकर उनका धरना प्रदर्शन समाप्त करा दिया था। लेकिन अब तक प्रशासनिक अधिकारियों ने दिव्यांग जनों को दिया गया अपना आश्वासन पूरा नहीं किया है। जिसके चलते दिव्यांगजन काफी नाराज हैं। जिन्होंने आश्वासन पूरा ना होने पर आक्रोश जताते हुए पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया गया लिखित आश्वासन अब तक पूरा ना होने से नाराज दिव्यांजनों ने रविवार को नगर के नए राम मंदिर में एक बैठक का आयोजन कर इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बनाया है । जिन्होंने 8 फरवरी से जिला पंचायत के सामने एक बार फिर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कहते हुए, इन 3 दिनों में मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है ।जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर दिव्यांग जनों को गुमराह कर झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाते हुए 8 फरवरी से अपनी उन्हीं मांगों को लेकर एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है।जिन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इस बार वह किसी के आश्वासन पर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं करेंगे। इस बार धरना प्रदर्शन में वे नियुक्ति पत्र लेकर रहेंगे या फिर वे अपनी मांगों को लेकर गोली खाने भी तैयार है। प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के बैनर तले नगर के नए राम मंदिर में आयोजित इस बैठक के दौरान प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अमन नागदेव सहित अन्य पदाधिकारी सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
आपको बताए कि इसके पूर्व प्रगतिशील दिव्यांग कल्याण सेवा समिति द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर प्रशासनिक अधिकारियों को 25 जनवरी तक, पूर्व मे दिए गए आश्वासन को पूरा करने की मोहलत दी है। जहां उन्होंने 25 जनवरी तक आश्वासन पूरा ना होने पर 26 जनवरी से पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किए जाने की चेतावनी दी थी। लेकिन किन्ही कारणों के चलते 26 जनवरी से शुरू होने वाला उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया था। जहां 26 जनवरी को स्थगित किए गए इस धरना प्रदर्शन को अब दिव्यांग जनों द्वारा 8 फरवरी से पुनः शुरू किए जाने की चेतावनी दी गई है।










































