बैंक ऑफ बड़ौदा ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू की है। ग्राहक यूपीआई का उपयोग करके बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। बीओबी सार्वजिक क्षेत्र का पहला बैंक है जिसने यूपीआई के माध्यम से एटीएम निकासी प्रणाली की शुरुआत की है। इसके लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहक एटीएम पर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसकी आईसीसीडब्ल्यू सुविधा से ग्राहक यूपीआई के माध्यम से एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। एटीएम से नकद निकासी के लिए डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की जरूरत नहीं है।
एटीएम से कर करेंगे निकासी
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को बीओबी के एटीएम पर यूपीआई नकद निकासी विकल्प का चयन करेगा। फिर निकाली जाने वाली रकम दर्ज करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देगा।
यूपीआई ऐप से स्कैन करना होगा
इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करना होगा। बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि इस सेवा से ग्राहकों को बिना कार्ड के नकदी निकालने की आजादी मिलेगी।