देश में भाप के इंजन से पहले रेलगाड़ी और रोड रोलर देखने को मिलते थे। फिर यह धीरे-धीरे लोप हो गए।
देश में पहली बार डीजल से चलने वाला भाप इंजन बनाया गया है। पोनमलाई के गोल्डन रॉक रेलवे वर्कशॉप ने यह उपलब्धि हासिल की है।
डीजल से चलने वाले इस भाप इंजन का उपयोग नीलगिरी माउंटेन रेलवे के लिए किया जाएगा। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक विजय माल्या ने इस एंजिन को हरी झंडी दिखाई है। स्टीम लोको में इस तरह का यह पहला स्वदेशी प्रयास है। गोल्डन रॉक दुनिया की कुछ ऐसी वर्कशॉप में से 1 वर्कशॉप है। जो अभी भी पुराने भाप एंजिन बनाती है। रेलवे ने इस लोको के निर्माण पर अभी तक 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।