अब मिनटो में कर सकते है आईफोन से एंड्रॉयड में चैट ट्रांसफर, एंड्रॉयड 10 या उससे ज्यादा वर्जन वाले सैमसंग डिवाइस पर करेगा काम

0

वॉट्सऐप ने आखिरकार iOS से एंड्रॉयड में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने वाले फीचर को रोल आउट कर दिया है। वॉट्सऐप इस फीचर पर कुछ समय से काम कर रहा था। इसके अलावा यह फीचर कई बीटा टेस्ट के दौरान भी सामने आया था।

एंड्रॉयड पर चैट हिस्ट्री को माइग्रेट कर सकेंगे
इससे पहले कोई भी आईफोन से एंड्रॉइड में चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं कर पाता था। लेकिन अब iOS यूजर्स से अपने आईओएस डिवाइस से एंड्रॉयड पर चैट हिस्ट्री को माइग्रेट कर सकते हैं। वॉट्सऐप ने इस फीचर का ऐलान करते हुए ब्लॉग में कहा है कि चैट ट्रांसफर फीचर की यूजर्स के बीच सबसे ज्यादा मांग थी।

इसके जरिए फोन बदलने पर चैट हिस्ट्री को एक ऑपरेटिंग सिस्टम से दूसरे में ट्रांसफर करना मुमकिन हो सकेगा। जो सुरक्षित होगा। यह प्रोसेस मैसेजों को वॉट्सऐप पर भेजे बिना होता है और इसमें वॉइस मैसेज, फोटो फाइल और वीडियो जैसी फाइलें शामिल होती हैं।

वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर फीचर अभी सिर्फ सैमसंग डिवाइस पर काम करेगा
यह फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड 10 या उससे ज्यादा वर्जन वाले किसी भी सैमसंग डिवाइस पर काम करेगा। लेकिन आने वाले सभी एंड्रॉयड डिवाइस में भी यह फीचर काम करना शुरू कर देगा। लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

जब भी वॉट्सऐप को पुराने से नए डिवाइस में सेट करेंगे तो यूजर्स को अपनी चैट को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में सुरक्षित रूप से ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिल जाएगा। आईफोन से एंड्रॉयड फोन में वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री को माइग्रेट कैसे करें यदि आप भी अपने आईफोन से एंड्रॉइड फोन में वॉट्सऐप की चैट हिस्ट्री को माइग्रेट करना चाहते हैं, तो उसकी प्रोसेस जान लीजिए…

1- सबसे पहले आपको अपने नए सैमसंग के मोबाइल को ऑन करना होगा और जब आपसे कहा जाए तो केबल द्वारा अपने आईफोन से कनेक्ट करें। 2- डेटा ट्रांसफर करने के लिए सैमसंग SmartSwitch ऐप पर बताए गए स्टेप को फॉलो करें।

3- अब आपको आईफोन के कैमरे का इस्तेमाल करके नए डिवाइस पर डिस्प्ले हो रहे QR Code को स्कैन करना होगा। 4- इसके बाद आपको अपने आईफोन पर Start के बटन पर टैप करें और प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करना होगा। 5- अब आप अपना सैमसंग के डिवाइस को सेटअप करना जारी रख सकते हैं। 6- सेट अप करने के बाद वॉट्सऐप को ओपन करें और अपने पुराने डिवाइस में इस्तेमाल किए गए उसी फोन नंबर को डालकर लॉग इन कर दें। 7- इसके बाद पूछे जाने के बाद आपको Import के बटन पर क्लिक करना होगा। 8- चैट को देखने के लिए अपने नए डिवाइस को Activate कर दें। इस प्रकार आपका काम चंद मिनटों में आसानी से हो जाएगा। हालांकि आईफोन यूजर्स को अन्य एंड्रॉयड फोन के लिए इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here