लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 64 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म ले लिए गए हैं, जिसमें से दो अभ्यर्थियों द्वारा अब तक नामांकन फॉर्म भरकर जमा किए गए हैं, जिसमें 22 मार्च को 14 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म लिए गए तो, वहीं एक अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया है, जबकि 20 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हुआ है ,जो 27 मार्च तक लगातार चलते रहेगा ,
आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें 20 मार्च से ही नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसमें बालाघाट – सिवनी संसदीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा अपने-अपने स्तर पर नामांकन फार्म लिए जा रहे हैं और नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किए जा रहे हैं, वहीं 22 मार्च को 14 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं जिसमें से एक अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र भर के जमा किया गया है , जबकि 21 मार्च को 25 अभ्यर्थियों ने और 22 मार्च को 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिए थे , तो वही 21 मार्च को एक नाम निर्देशन पत्र भारती पारधी द्वारा जमा किया गया था, जिसमें अभी तक कुल 64 नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा लिये गए हैं, जिसमें से दो अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरकर जमा किए गए हैं, जबकि अब कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है, नाम निर्देशन पत्र लेकर जमा करने का वही कुछ अवकाश भी इन दिनों आने वाले हैं जिसमें देखना होगा कि किस प्रकार से अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र भरने में तीव्रता करते हैं,
शनिवार, रविवार और होली के दिन जमा नहीं होंगे नामांकन फार्म –
आपको बता दे की जिस प्रकार से नाम निर्देशन पत्र की 20 मार्च से अधिसूचना जारी हो चुकी है और यह 27 मार्च तक नामांकन फार्म जमा किये जायेंगे। तो वही बताया जा रहा है की 20, 21, 22, 26 और 27 मार्च को नाम निर्देशन पत्र जमा किये जा सकेंगे। तो वही 23 मार्च को चौथा शनिवार और 24 को रविवार तथा 25 मार्च को होली का अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र नही लिए जा सकेंगे। ऐसी जिला प्रसाशन से जानकारी आ रही है
कांग्रेस पार्टी से इन्होंने लिया नामांकन फॉर्म –
आपको बता दे कि भले ही कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी नहीं की गई है, किंतु कांग्रेस पार्टी से कुछ अभ्यर्थी द्वारा भी 22 मार्च को भी नामांकन फार्म ले लिया गया है जिसमें अरविंद देशमुख, दलसिंह पन्द्रे, रामकुमार नगपुरे है तो वही 21 मार्च को भी कुछ अभ्यर्थी ने नामांकन फार्म ले लिया गया है जिसमें अनूप सिंह बैस, केवल सिंह झारिया, साधना भारतीय बहटेवार, शब्बी्र पटेल है तो वही इसे पहले अभ्यर्थी सम्राट अशोक सिंह सरसवार, कंकर मुंजारे, हीना कावरे व धनंजय देशमुख के नाम के भी नामांकन फार्म ले लिया गये है
भारतीय जनता पार्टी से इन्होंने लिया नामांकन फार्म –
आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी से 22 मार्च को किसी ने फार्म नही लिया है और न ही कोई फार्म जमा किया गया है और इसे पहले अमन नावानी और भारती पारधी द्वारा नामांकन फार्म ले लिए गए हैं, जिसमें से 21 मार्च को भारती पारधी द्वारा अपना नामांकन फॉर्म भर दिया गया है अभी तक भारतीय जनता पार्टी से इन दो अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म लिए गए हैं
अन्य पार्टियों से इन्होंने लिया नामांकन फॉर्म –
आपको बता दे की अलग-अलग क्षेत्रीय व अन्य दलों द्वारा नामांकन फॉर्म भरने के लिए इन अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म ले लिया गया है जिसमें 22 मार्च को भी कुछ अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म ले लिया गया है जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी से भारत सिंह शिवहरे, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजकुमार नागेश्वर, आरपीआई से डोमन सिंह, आम आदमी पार्टी से गोरेलाल रहांगडाले, जनता दल से दिलीप चौधरी, भारतीय अम्युनिस्ट पार्टी से अशोक कुमार मसीह, क्रांतिकारी समाजवादी मंच से सहेजलाल उपवंशी ने फार्म लिया है तो वही 21 मार्च को इन लोगो ने लिया था फार्म सम्पूर्ण क्रांति पार्टी इंडिया से विष्णुप्रसाद अहिरवार, महाकोशल राष्ट्र पार्टी से मनोरमा नागेश्वर, प्रॉउष्ट ब्लाक इंडिया से दीपक गोंड, आम आदमी पार्टी से शिव जायसवाल, सुरेश सिंह कारे, बसपा पार्टी से दुर्गेश बिसेन, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से नंदलाल उइके, पीपुल्सा पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रटिक से भरतलाल पांचे तथा 20 मार्च को इन अभ्यर्थी ने लिया था फार्म पीपुल्स् पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की ओर से धनीलाल मानेश्वर, दिलीप कुमार, कागुराम बाहेश्वर, अमरसिंह मर्सकोले, भारतीय शक्ति चेतना से प्रियंका भंडारकर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया से अधिवक्ता रोशनलाल तुरकर व अधिवक्ता रामबिहारी शुक्ला, मप्र जनविकास पार्टी से सत्यनारायण शुल्के है
निर्दलीय से इन लोगों ने लिया फॉर्म –
आपको बता दे की निर्दलीय भी बहुत से अभ्यर्थियों ने फार्म लिया है जिसमें 22 मार्च को महादेव नागदेवे, उमाशंकर मुंजारे, प्रदीप परांजपे, देवदत्त जोशी, श्याम मसराम, रामेश्वर बिसेन, राधेश्याम भोयर द्वारा फार्म लिये गये है तो वही 21 मार्च को सौरभ लिल्हारे, धनेंद्र शरणागत, मनोज कुमार सैयाम, नंदकिशोर कटरे, जितेंद्र कुमार सोनवाने, ज्ञानप्रकाश उर्फ पप्पू पटेल, अजेय विशाल बिसेन, बब्बन खान, दिलीप छाबड़ा, मनीष वर्मा और रूपलाल कुतराहे ने नामाकंन फार्म लिया है तो वही 20 मार्च को इन अभ्यर्थी ने लिया था नामांकन फॉर्म जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार द्वारा कांग्रेस पार्टी से भी फॉर्म लिया गया है और एक फॉर्म निर्दलीय रूप से भी लिया गया है , अधिवक्ता सुजीत कश्यप, मीर हामिद अली, रवि सेमसन, मंजुर खान, डॉ. मिरश्याम लिल्हारे, मोहन कुमार राउत, भुवनसिंह कोराम, सुकचंद उइके, भरतलाल मडावी, विकासकिर्ती बौद्ध और रघुवीर सिंह रहांगडाले शामिल है।
पूर्व मंत्री डोमन सिंह ने भी लिया नाम निर्देशन पत्र –
आपको बता दे कि जिस प्रकार से इन दिनों नामांकन फार्म लेने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है, इसी क्रम में पूर्व मंत्री रह चुके डोमन सिंह नगपुर ने भी नामांकन फार्म लिया है और बताया कि वह सभी के साथ मिलकर और पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी वही यूट्यूब में कॉमेडी करने वाले धनेन्द्र शरणागत उर्फ़ देव पवार ने भी नामांकन पत्र लेकर जमा किया है और वह भी अब चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं ,जिसमें उन्होंने बताया कि वह युवाओं की सोच और किसानो की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव में उतरे हैं और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आज फॉर्म लिया है
अभी तक दो नाम निर्देशन पत्र हुए जमा –
अभी तक सिर्फ दो अभ्यर्थियों ने ही नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से पहले नाम निर्देशन पत्र भारती पारधी द्वारा जमा किया गया था, तो वहीं 22 मार्च को बरघाट के निर्दलीय प्रत्याशी धनेन्द्र शरणागत उर्फ़ देव पवार द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है और अभी तक लगभग 64 नाम निर्देशन पत्र लिए जा चुके हैं