अमानत में खयानत मामला,कलेक्टर ने लिया नपा मामले का संज्ञान, सीएमओ ने किशोर नेमा को थमाया नोटिस

0

 नगरपालिका के राजस्व शाखा में पिछले दिनों हुई अमानत में खयानत वाली खबर का अब जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है जहां जनता के टैक्स वसूल कर अपनी जेब गर्म करने वाले वार्ड नंबर 19 के वार्ड प्रभारी किशोर नेमा को सीएमओ के माध्यम से नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब देने के आदेश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर एवं नपा प्रशासक डॉ गिरीश मिश्रा के निर्देशन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने किशोर नियमों को नोटिस थमा कर गबन की शिकायत और अखबार में छपी खबर का स्पष्टीकरण मांगा है।

बताया जा रहा है कि वार्ड प्रभारी किशोर नेमा यदि नोटीस संतोषजनक जवाब नहीं देता या नोटिस का जवाब ही नहीं देता तो उस पर जिला कलेक्टर एवं नपा प्रशासक डॉ गिरीश मिश्रा द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आपको बताएं कि पिछले दिनों नगरपालिका राजस्व शाखा के वार्ड नंबर 19 प्रभारी किशोर नेमा द्वारा जनता से जल और संपत्ति टैक्स की वसूली कर अमानत में खयानत करने का एक मामला सामने आया था। जिसमें किशोर नेमा द्वारा जनता से वसूला गया करीब 2 लाख रु से अधिक रुपए का टैक्स राजस्व शाखा में जमा नहीं किए जाने की बात सामने आई थी।

पदमेश न्यूज़ द्वारा खुलासा किया गया था जहां मामले का खुलासा होते ही नगर की राजस्व शाखा में हड़कंप मच गया था वही खबर के प्रकाशन के बाद वार्ड प्रभारी किशोर नेमा के हंगामे सहित सूत्रों से मिली अन्य जानकारियों का खुलासा समय समय पर किया था। वही इस खबर से जुड़े 3 एपिसोड चलाए गए थे इसका संज्ञान लेते हुए कलेक्टर डॉ मिश्रा ने किशोर नेमा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए हैं जिनके निर्देशन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने किशोर नेमा को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here