चेहरे’ के प्रोड्यूसर आनंद पंडित के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म के बारे में बात की। वहीं अमिताभ ने इस बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि वो फिल्मों के लिए अपनी लाइंस को बार-बार प्रेक्टिस क्यों करते हैं। साथ ही इमरान ने भी अमिताभ की अच्छाई के बारे में बात की और कहा कि वो अपना ‘500%’ फिल्म को देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वो अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने को लेकर ‘उत्साहित और घबराए’ हुए थे।
इमरान अपनी लाइंस को नहीं भूलना चाहते थे
इमरान हाशमी ने कहा, “मैं उनकी फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं..मैं उनके साथ शूटिंग के पहले दिन को खराब नहीं करना चाहता था। मैं अपनी लाइंस को भूलना नहीं चाहता था। मैंने अपनी लाइंस को रट लिया था। उनकी खासियत यह है कि वो एक फिल्म को सब कुछ देते हैं।”
मैं रिहर्सल करता हूं ताकि मेरे दिमाग में कहीं लाइनें रह जाएं: अमिताभ बच्चन
अमिताभ कहते हैं, “अगर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने यह डिसाइड कर लिया है कि इस फिल्म को बनाने में यह प्रोटोकॉल होगा…तो हमें उसे फॉलो करना चाहिए। मुझे महसूस होता है कि ऐसा नहीं करना मेकर्स के प्रति बहुत बड़ी बेइज्जती होगी। यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य होता है कि हम कम से कम वो करें जो वो हमसे चाहते हैं…यह हमारी जिम्मेदारी है। यही कारण है कि मैं बार-बार तैयारी करता हूं। मेरी उम्र में, हम जल्दी लाइंस को याद नहीं रख सकते हैं। मैं रिहर्सल करता हूं ताकि मेरे दिमाग में कहीं लाइनें रह जाएं। मेरे कई को-स्टार्स कहते हैं कि मैं बहुत रिहर्सल करता हूं। मैं उनसे सिर्फ इतना कहता हूं कि मुझे इसे अपने दम पर करने दें। लेकिन यह जरूरी है।”
शूटिंग के समय क्रू मेंबर्स को टेंपरेचर में सर्वाइव करने की सारी सुविधाएं प्रदान की गईं थीं
अमिताभ आगे कहते हैं, “मैं बहुत डर गया था जब मुझे बताया गया था कि हमें स्लोवाकिया जाना है और बर्फ में शूट करना है, लेकिन जब मैंने वहां लैंड किया, तो मैंने देखा कि सारे क्रू मेंबर्स को उस टेंपरेचर में सर्वाइव करने की सारी सुविधाएं प्रदान की गईं थीं।”
फिल्म में अमिताभ बच्चन एक रिटायर्ड लॉयर के रोल में नजर आएंगे
फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार रिटायर्ड लॉयर होने के साथ-साथ मिजाज से बड़ा आर्टिस्टिक भी है। वो बहुत पढ़ा लिखा और पोएट्री का शौक रखने वाला इंसान है। उसे बड़ी सजी संवरी चीजों का शौक होता है। फिल्म में अमिताभ को बहुत फैशनेबल दिखाया गया है। हालांकि, कहानी एक ही रात की है तो मेकर्स को ज्यादा कॉस्ट्यूम चेंज नहीं करने पड़े। ऐसे में इसे ऑथेंटिक दिखाने के लिए फिल्म में महज तीन से चार कॉस्ट्यूम ही चेंज करने पड़े।