वॉशिंगटन: पेंटागन ने एक नया आदेश जारी करते हुए 2 मिनट के अंदर परमाणु बमों को चलाने के लिए तैयारी करने के आदेश जारी किए है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश परमाणु हथियारों को बहुत तेजी से चलाने को लेकर है। पेंटागन के आदेश के मुताबिक, मैसेज मिलने के बाद दो मिनट या उससे कम समय में परमाणु हथियार चलाने होंगे। पेंटागन का ये आदेश ऐसे वक्त में आया है जब अमेरिका एक खतरनाक परमाणु बम B61-13 को 2026 तक तैयार करने में लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक यह बम हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 24 गुना ज्यादा शक्तिशाली है। इसकी क्षमता 360 किलोटन है।
अमेरिका के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अमेरिका के रक्षा विभाग, खुफिया विभाग, अलग-अलग एजेंसियों और सहयोगी देशों के बीच मैसेज कैसे भेजे जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक एक आदेश एक गुप्त दस्तावेज का हिस्सा है। इस दस्तावेज का नाम है ‘ऑर्गेनाइजेशनल मैसेजिंग सर्विस’। यह 14 मार्च 2025 को जारी किया गया था। ‘इमरजेंसी एक्शन मैसेज’ के तहत जारी इस आदेश में कहा गया है कि ‘ऑर्गेनाइजेशनल मैसेजिंग सर्विस द्वारा प्रोसेस की जाने वाली सबसे हाई मैसेज प्रायोरिटी, परमाणु कमांड, कंट्रोल और कम्युनिकेशन ऑपरेशंस को दो मिनट या उससे कम समय में सपोर्ट करने के लिए है।”