अमेरिका में एक बार फिर कोरोना ने दी दस्तक, मिले 1 लाख से अधिक नए संक्रमित

0

पांच महीनों के बाद अमेरिका में 1 लाख से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। फरवरी के बाद यहां आए इस संक्रमण के आंकड़ों के पीछे कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में 102,278 नए संक्रमित मिले और 436 नई मौतें दर्ज हुई है। बता दें कि देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34,943,203 हो चुका है और कुल मौतों की संख्या 613,006 है। ये आंकड़े अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से शनिवार सुबह जारी किए गए। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कई देशों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बयान जारी किया गया है कि डेल्टा वैरिएंट और अधिक जानलेवा हो इससे पहले ही इसपर रोक के लिए कड़े उपाय की जरूरत है। इन दिनों चीन, स्पेन, इंडोनेशिया और अमेरिका समेत कई देश कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट की चपेट में हैं। 

अभी वैश्विक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 197,276,917 हो गए हैं और 4,207,236 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कोरोना वैक्सीन की 4,042,614,173 खुराकें दनिया भर में दी जा चुकी हैं।  बता दें कि दुनिया में महामारी कोविड-19 की शुरुआत के साथ ही सबसे बुरा दौर अमेरिका में शुरू हो गया था जिससे अब राहत के संकेत मिलने लगे थे लेकिन यह बस कुछ महीने ही रही क्योंकि दोबारा यहां घातक कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here