दुनियाभर के शेयर बाजारों में लगातार भारी गिरावट का सिलसिला जारी है। अमेरिकी शेयर बाजारों में 18 मई के कारोबारी दिन भारी गिरावट देखी गई है। बुधवार को इंट्रा डे में नैस्डेक (Nasdaq) और S&P में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक बाजार में शेयर बाजारों में लगातार हो रही गिरावट का असर भारत में भी देखा जा रही है। आज बाजार खुलते ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1154 अंक की गिरावट देखी गई है।
सेंसेक्स में 1154 अंक की गिरावटवैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुझान के कारण गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई है। गुरुवार को सेंसेक्स में 1,154.78 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,154.78 अंक की गिरावट के साथ 53,053.75 पर कारोबार कर रहा था। NSE निफ्टी भी 335.65 अंक गिरकर 15,904.65 पर आ गया। सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।