नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली से आमाटोला (ददिया) पहुंच मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है एवं गत दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मार्ग में बने गड्डों में पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत अमोली से आमाटोला ददिया करीब दो किमी. की सड़क का लंबे समय से मरम्मत कार्य नही करवाया गया है जिसके कारण जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन चुके है एवं बारिश होने पर गड्डों में पानी जमा होने के कारण मार्ग से आवागमन करने वाले ग्रामीणजनों को खासा परेशानी हो रही है और यह मार्ग ददिया से अमोली-लालबर्रा मुख्यालय को जोड़ता है परन्तु सड़क खराब होने के कारण ग्रामीणजनों को ३-४ किमी. की अधिक दूरी तय कर आना-जाना करना पड़ रहा है। ग्रामीणजनों के द्वारा कई बार सड़क निर्माण करवाने की मांग की गई है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणजनों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना ग्रामीणजन व स्कूली ब’चे लालबर्रा मुख्यालय आना-जाना करते है एवं गत तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण पूरा मार्ग कीचडऩुमा होने के साथ ही गड्डों में पानी जमा होने के कारण आने-जाने में परेशानी हो रही है एवं मार्ग में बने गड्डों से गुजरते समय अगर नजर हटी तो दुर्घटना घटित हो सकती है और बारिश के पूर्व सड़क का निर्माण नही किया गया तो पैदल चलना मुश्किल हो जायेगा इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि अमोली से आमाटोला ददिया पहुंच मार्ग का जल्द डामरीकरण किया जाये ताकि आवागमन करने में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।